बलिया में युवक ने फावड़े से प्रहार कर अपनी मां समेत दो महिलाओं की हत्या की

बलिया में युवक ने फावड़े से प्रहार कर अपनी मां समेत दो महिलाओं की हत्या की

बलिया में युवक ने फावड़े से प्रहार कर अपनी मां समेत दो महिलाओं की हत्या की
Modified Date: November 23, 2024 / 05:13 pm IST
Published Date: November 23, 2024 5:13 pm IST

बलिया, (उप्र) 23 नवंबर (भाषा) बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक युवक ने शनिवार दोपहर कथित तौर पर फावड़े से वार करके अपनी मां और एक पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में प्रतीक पांडेय (22) ने अपनी मां माला पांडेय (49) की सिर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि इसके बाद पड़ोस में रहने वाली छाया देवी (55) शोर सुनकर आई, तो प्रतीक ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

 ⁠

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचीं।

एसपी वीर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर ही प्रतीक पांडेय को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में