उत्तर प्रदेश: भड़काऊ पोस्ट करने के लिए इमाम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: भड़काऊ पोस्ट करने के लिए इमाम गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 03:54 PM IST

बरेली, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट करने के मामले में एक मस्जिद के इमाम को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र की है, जहां आरोपी द्वारा ‘फेसबुक’ पर किया गया एक पोस्ट वायरल हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोरी ने पोस्ट में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि यह पोस्ट आरोपी शरीफ अहमद ने अपनी फेसबुक आईडी से की थी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना के तहत मुकदमा दर्ज किया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मीरगंज थाने में इमाम के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी शरीफ अहमद वर्तमान में मीरगंज की मोनी मिया मस्जिद में इमाम के पद पर हैं।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र