दस लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

दस लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 12:20 PM IST

बलिया (उप्र), 25 मार्च (भाषा) पुलिस ने जिले के दोकटी क्षेत्र में अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दोकटी पुलिस को शिवपुर की ओर से नदी के रास्ते अवैध रूप से शराब बिहार ले जाए जाने की सूचना मिली थी।

कुरैशी के अनुसार, इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवपुर से 100 मीटर पहले तलाशी शुरू की। तभी एक वाहन आता दिखा, जिसे रोकने की कोशिश पर चालक ने गाड़ी रोककर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम सोनू बहेलिया बताया और उसके वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 200 पेटियों में रखी 1,728 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, इसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दोकटी थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/63 के तहत मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार शराब तस्कर को विधिक कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

दिन पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु की पुलिस पिकेट के पास से बिहार ले जाई जा रही 25 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल