नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं: आदित्यनाथ |

नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं: आदित्यनाथ

नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं: आदित्यनाथ

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 12:56 AM IST
,
Published Date: December 12, 2024 12:56 am IST

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खनन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये।

उन्होंने अधिकारियों को प्रभावी उपाय लागू करने और हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक राजस्व संग्रह 2,407.20 करोड़ रुपये रहा है तथा इसमें और वृद्धि की अपेक्षा है। इसकी बेहतरी के लिए विभागीय व जनपद स्तर के अधिकारी तेजी से प्रयास करें। राजस्व प्राप्ति के लिए जिलाधिकारी व जिला खनन अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र, बांदा, कौशांबी तथा महोबा में खनन के मद्देनजर राजस्व वृद्धि की असीम संभावनाएं हैं।

आदित्यनाथ ने कम राजस्व प्राप्त करने वाले जिलों की समीक्षा करते हुए इनमें भी राजस्व बढ़ोतरी के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शासन, विभाग व जनपद स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से निर्णय लेकर कार्रवाई बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के अन्य उपायों पर भी विचार करें।

भाषा सलीम खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers