मथुरा में भाजपा नेता के घर में बने मंदिर से देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत अन्य सामान चोरी

मथुरा में भाजपा नेता के घर में बने मंदिर से देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत अन्य सामान चोरी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 11:43 AM IST

मथुरा (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) मथुरा शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर में बने मंदिर से अज्ञात व्यक्ति ने देवी-देवताओं की प्रतिमा सहित चांदी की 11 प्लेट आदि कीमती सामान चोरी कर लिये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गोविंद नगर थाना के प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि चोरी की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात चौक बाजार में भाजपा की महानगर शाखा के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी के घर पर हुई जब वह अपने परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति निचली मंजिल पर बने मंदिर में दाखिल हुआ और चांदी की देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, पांच गाय, चार श्रीयंत्र और 11 प्लेट आदि चोरी करके ले गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक व्यक्ति वहां से सामान लेकर जाता दिखाई दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना खारी

खारी