बरेली: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने और सिर कलम करने की धमकी देने वाले मैजान रजा को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ें।
UP Crime News: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी जमकर खातेदारी की है। इसके बाद आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैजान रजा पुलिस स्टेशन से लंगड़ाकर हाथ जोड़ते हुए निकल रहा है और कह रहा है कि, ”कभी भी कोई पोस्ट नहीं करुंगा। गलती हो गई साहब, माफ कर दो।”
”कभी भी कोई पोस्ट नहीं करुंगा। गलती हो गई साहब, माफ कर दो”
बरेली, यूपी के पुलिस स्टेशन से लंगड़ाकर हाथ जोड़ते हुए निकल रहे मैजान रजा ने फेसबुक पर लिखा था- महाकुंभ नहीं होने देंगे। 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। pic.twitter.com/mmf3pugh3G
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 11, 2025
बता दें कि, आरोपी द्वारा धमकी देने का यह मामला तब सामने आया जब हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी की पोस्ट से बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है।
UP Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, मैजान रजा ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है। पं. केके शंखधार सहित कई लोगों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 वर्षीय मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों ने आरोपी की पोस्ट को “जिहादी मानसिकता” करार देते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी से सख्त कार्रवाई की अपील की थी।
खबर उप्र कन्नौज रेलवे स्टेशन
2 hours ago