Minister Sanjay Nishad Viral Video/ Image Credit: Sanjay Nishad X Handle
लखनऊ: Minister Sanjay Nishad Viral Video: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद का एक बड़ा और विवादित बयान सामने आया है। सुल्तानपुर में संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, ‘हम यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे हैं। 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवाकर तब यहां पहुंचा हूं।’ बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान किसी महिला ने मंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री का ये बयान सामने आया।
Minister Sanjay Nishad Viral Video: मंत्री संजय निषाद ने कहा कि, उन्हें पता है कि कौन फर्जी मामले में फंसा रहा है। वह गरीबों और महिलाओं के लिए काम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान एक महिला की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में डलवा चुका हूं। प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के दूसरे चरण के दसवें दिन सुलतानपुर आगमन पर स्वागत किया गया। जयसिंहपुर तहसील के आयुबपुर चौराहे पर प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और समाज को सशक्त बनाने में सहयोग करें।
UP सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा– “यहां ऐसे ही नहीं पहुंचा हूं। सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर, उसे गड्ढे में फेंकवाकर, तब डॉक्टर संजय यहां पर आया है”
दरअसल, सुल्तानपुर जिले में 14 मार्च को होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें एक वृद्धा की मौत हो गई।… pic.twitter.com/rpQcpZuFa5
— IBC24 News (@IBC24News) March 19, 2025