पारिवारिक कलह के चलते पति, पत्नी ने की आत्महत्या

पारिवारिक कलह के चलते पति, पत्नी ने की आत्महत्या

पारिवारिक कलह के चलते पति, पत्नी ने की आत्महत्या
Modified Date: February 10, 2025 / 07:27 pm IST
Published Date: February 10, 2025 7:27 pm IST

हमीरपुर (उप्र) 10 फरवरी (भाषा) जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दंपति ने पारिवारिक कलह के चलते कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मेरापुर मोहल्ले के निवासी 35 वर्षीय रामू वर्मा व उसकी पत्नी रूबी (27 ) के तौर पर हुई है। दंपति के चार और तीन साल के दो बच्चे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंपति के बीच रविवार रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद वर्मा सो गया, लेकिन रूबी ने आवेश में आकर दूसरे कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब वर्मा सो कर उठा तो उसे अपनी पत्नी फंदे से लटकी मिली और इस बात से आहत होकर उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) राजेश कमल ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते ये घटना हुई है तथा घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य शादी समारोह में गये हुये थे ।

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में