अमरोहा: Devar Bhabhi Halala केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक जैसी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे मामले भी सामने आते हैं जिसमें महिलाओं को हलाला से गुजरना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां तलाक देने के पति ने अपनी पत्नी को छोटे भाई से हलाला करने के लिए मजबूर किया। परेशान महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Devar Bhabhi Halala यह मामला हसनपुर क्षेत्र के एक गांव का है। पास के एक गांव की युवती की शादी नवंबर 2012 में हुई थी। विवाहिता मां नहीं बन सकी। उसे ससुराल में इसके ताने दिए जाते थे। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।
12 अगस्त 2023 को पति ने स्वजन के कहने पर तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। साथ ही कहा कि अब बेटे की शादी दिल्ली से करेंगे। पीडिता मायके आकर रहने लगी। पीड़िता के मायके वालों ने तलाक के बाद फिर से पंचायत की तो ससुराल वालों ने देवर से हलाला कराने की बात सामने रखी।
कहा कि देवर से हलाला कराने के बाद ही उसे घर में रख सकते हैं। परंतु विवाहिता ने इससे इन्कार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की थी। इस मामले में एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।