शादी के बाद से इस चीज के लिए दबाव बनाता था ससुर, पति भी देता था साथ, अब कोर्ट ने सुना दी ये सजा

शादी के बाद से इस काम के लिए दबाव बनाता था ससुर, पति भी देता था साथ, Father-in-law used to force me to do this work since marriage

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 03:12 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 12:27 AM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही की एक अदालत ने दहेज के लिए एक विवाहिता को कीटनाशक पिलाकर हत्या करने के आरोपी पिता-पुत्र को मंगलवार को दोषी करार देते हुए दोनों को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश असद अहमद हाशमी की अदालत ने मृत नवविवाहिता के पति संदीप और ससुर फूलचंद को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

Read More : Fact Check : अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों ने कॉमेडियन आरपी के होटल पर किया हमला! वायरल वीडियो की सच्चाई जानें यहां 

डीजीसी ने बताया कि कोइरौना थाना के प्रयागदासपुर निवासी संदीप कन्नौजिया (28) की शादी जिले में गोपीगंज निवासी राहुल कन्नौजिया की बहन गुड़िया (22) से जनवरी 2020 में हुई। शादी के बाद गुड़िया को उसके पति और ससुर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे और इसी के चलते गुड़िया को खेत में डालने वाले कीटनाशक पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More : SP Leader Statement: ‘मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी..’, मोदी कैबिनेट के गठन के बाद सपा नेता का बड़ा बयान 

भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के भाई राहुल की तहरीर पर 25 नवंबर 2011 को कीटनाशक पिलाकर गुडि़या की हत्‍या करने के आरोप में संदीप और उसके पिता फूलचंद (70) के खिलाफ दहेज उत्‍पीड़न, हत्‍या और अन्‍य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद मृतका के पति और ससुर को दोषी करार देकर सजा सुनाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp