अपूर्व पाठक/लखनऊ: Hotel Bomb Threat in Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरी राजधानी में होटल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला ने ई मेल में धमकी भरा मैसेज भेजा है। सूत्रों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने ई मेल में धमकी दी है।
Hotel Bomb Threat in Lucknow आपको बता दें कि कल ही राजधानी लखनऊ के होटलों को धमकी मिली थी। लखनऊ में लग्जरी होटलों को बमों से उड़ाने की धमकी दी गई है। शहर के 10 होटलों को धमकी भरा मेल भेजा गया। जिन होटलों को काले बैग में बम होने की धमकी दी गई है, उनमें होटल मैरियट, सरका होटल, पिकाडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क्स अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिल्वेट शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हत्या के दोषी दो व्यक्तियों को उम्रकैद
3 hours agoराजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या
3 hours agoअगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की…
3 hours ago