गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की टीला मोरे पुलिस ने शनिवार को फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी चौधरी ईशू शिखरवार को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में महसूस किया गया 3.5 तीव्रता का भूकंप, जान माल का कोई नुकसान नहीं
हिंदू नेता शिखरवार ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में दूसरे समुदाय विशेष के धर्म के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव अकबर चौधरी के एक ट्विटर संदेश का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : बढ़ सकती है सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें, इस मामले में दर्ज हुई शिकायत
पुलिस क्षेत्राधिकारी सीमा अंशु जैन ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फेसबुक पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट पर हिंदू रक्षा दल के संयोजक चौधरी ईशू शिखरवार को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं