मांसाहार परोसने वाले होटल के बाहर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

मांसाहार परोसने वाले होटल के बाहर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 07:48 PM IST

मुजफ्फरनगर, 29 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के थाना भवन कस्बे में योग साधन आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों हिंदू कार्यकर्ताओं ने रविवार को मांसाहार परोसने वाले एक होटल के बाहर धरना दिया और मंदिरों के पास ऐसे सभी होटलों और रेस्तरां को बंद करने की मांग की।

बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर धरना एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया।

उप जिलाधिकारी हामिद हुसैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि योग साधन आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों हिंदू कार्यकर्ताओं ने थाना भवन कस्बे में मांसाहार परोसने वाले एक होटल के बाहर धरना दिया।

हुसैन के मुताबिक, उनका दावा है कि वह होटल एक मंदिर से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित है, लिहाजा उसे बंद किया जाए।

उन्होंने बताया कि हिंदू कार्यकर्ता मुस्लिम बहुल थानाभवन कस्बे में मंदिरों से 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित मांसाहार परोसने वाले सभी होटलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

हुसैन ने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद एक सप्ताह के अंदर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि साथ ही मांसाहार परोसने वाले होटलों के लाइसेंसिंग अधिकारियों से मंदिरों के पास संचालित हो रहे ऐसे होटलों के बारे में जानकारी मांगी गयी है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान