हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 16 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के विभिन्न हिस्सों के सैकड़ों लोगों ने गांधी चौक पर सोमवार को मार्च निकाला।
हिंदू संगठन हमीरपुर नागरिक मंच के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने भगवा झंडा और बैनर लेकर हिंदुओं के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
उन्होंने हमीरपुर के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कहा गया कि पांच अगस्त 2024 को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट किए जाने के बाद कट्टरपंथियों और जिहादियों की भीड़ ने हिंदुओं का नरसंहार करना शुरू कर दिया है।
ज्ञापन में कहा गया कि भारत एक संवेदनशील और जिम्मेदार राष्ट्र है इसलिए सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह हमारे पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों का कड़ा संज्ञान ले तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष