हिमाचल: हमीरपुर के डीसी ने अधिकारियों से कहा - ‘प्रेस परिषद’ नाम से संस्थाओं का पंजीकरण नहीं करें |

हिमाचल: हमीरपुर के डीसी ने अधिकारियों से कहा – ‘प्रेस परिषद’ नाम से संस्थाओं का पंजीकरण नहीं करें

हिमाचल: हमीरपुर के डीसी ने अधिकारियों से कहा - ‘प्रेस परिषद’ नाम से संस्थाओं का पंजीकरण नहीं करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 03:30 PM IST
Published Date: November 29, 2024 3:30 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 29 नवंबर (भाषा) हमीरपुर प्रशासन ने शुक्रवार को जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ‘‘प्रेस परिषद’’ या ‘‘भारतीय प्रेस परिषद’’ के नाम से संस्थाओं का पंजीकरण नहीं करें।

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार द्वारा जारी विशेष परामर्श का उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य ‘भारतीय प्रेस परिषद’ के नाम के दुरुपयोग को रोकना तथा इस प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा को बनाए रखना है।

सिंह ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना प्रेस परिषद अधिनियम के तहत की गई है।

उन्होंने सभी उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम), जिला जनसंपर्क अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले में किसी भी संस्था या संगठन को ‘‘प्रेस परिषद’’ या ‘‘भारतीय प्रेस परिषद’’ के नाम से पंजीकृत नहीं करें।

उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई संस्था पहले से ही इस नाम से पंजीकृत है तो उसके नाम या शीर्षक में संशोधन किया जा सकता है।

भाषा सुरभि माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)