हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), सात अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले 18 महीनों में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया है।
ठाकुर ने रविवार शाम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन सहित अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए भी यही आरोप लगाया।
सोमवार को यहां जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा, ‘अभी तक मात्र 18 माह के कार्यकाल में राज्य सरकार 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज ले चुकी है, इसके बावजूद इस सरकार के पास राज्य में विकास कार्य करवाने के लिए बजट नहीं है।’
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार देती कुछ नहीं, बल्कि लगातार लोगों से वसूली की योजनाएं बनाती रहती है।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों की हालत खराब है और मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र नादौन भी इसका अपवाद नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा या स्वास्थ्य हर जगह करों का बोझ है। पिछली भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है और ग्रामीण आबादी पर पानी के बिल का बोझ डाल दिया गया है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने राज्य में 16.5 लाख से अधिक लोगों को अपने प्राथमिक सदस्य के रूप में नामांकित किया है और यह काम अभी भी जारी है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की असली रीढ़ होते हैं और उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।
उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि यह टोल फ्री नंबर 8800002024 पर कॉल करके किया जा सकता है।
भाषा
शुभम माधव
माधव