गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरक्षपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां बाइक से जा रहे पिता और उसकी मासूम बेटी और भतीजे पर हाईटेंशन वायर टूटकर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है की बाइक के साथ तीनों जल रहे है। इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया।
इन लोगों को लोगों ने बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गोरखपुर-कुशीनगर नेशनल हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा करने लगे। जानकारी के मुताबिक बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार की दोपहर अपनी दो साल की बेटी अदिति और तीन साल की भतीजी अनु के साथ बाइक से लौट रहे थे। जब वे सरदारनगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे कि हाईटेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गया, देखते ही देखते तीनों जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और विधायक भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। इस घटना में लापरवाही भी सामने आई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @SantoshGaharwar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग#Gorakhpur #Video pic.twitter.com/LmSRwHS18C
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 29, 2024