Atiq Ahmed shot dead: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, प्रयागराज में आज गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसे लेकर सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक की है, सीएम योगी ने डीजीपी और एडीजी लॉ एण्ड आर्डर को तलब किया है। इस बीच खबर हैं कि प्रयागराज की सभी सीमाओं को सील किया जा रहा है। एसटीएफ और फॉरेसिक की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मौके का मुआयना कर रही है। अतीक अहमद के हत्यारों का नाम लवलेश, सनी, और अरुण मौर्य, बताया जा रहा है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
#WATCH प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। pic.twitter.com/NxLaPoh7TD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मार कर हत्या का वीडियो भी सामने आया गया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से उसकी हत्या की गई है। बता दें कि बीते दिन उसके बेटे असद को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। अभी उसके दफन करने को लेकर एक दिन ही हुआ था कि अतीक अहमद की भी हत्या कर दी गई है।
हमलावरों ने बहुत ही करीब से कनपटी पर फायर किया जिसके बाद वहीं पर दोनो भाई ढेर हो गए। मेडिकल कॉलेज के पास ही गोली मारी गई है। अतीक अहमद पूर्व सांसद रहा है और अशरफ पूर्व विधायक रहा है। अतीक अहमद को बीते दिनों एक केस की सुनवाई के लिए साबरमती जेल गुजरात से प्रयागराज लाया गया था।
#WATCH जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं… सरकार ने इस बात की हर तरह से कोशिश की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे। योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, सरकार उसपर कायम हैं: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार में… pic.twitter.com/fkEKoK3vdD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
मिलीे जानकारी के अनुसार हमलावर तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अतीक अहमद मीडिया से चर्चा कर रहा था तब उसे गोली मारी गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पहले अतीक को गोली मारी गई फिर अशरफ को गोली मारी, इस दौरान हमलावर भी कैमरे के सामने आ गया। वहीं पर उन्होंने पिस्टल भी फेक दिया और खुल को सरेंडर कर दिया है। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया हैं।