भारत-नेपाल सीमा पर 60 लाख रुपये मूल्य की चरस बरामद, एक महिला गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर 60 लाख रुपये मूल्य की चरस बरामद, एक महिला गिरफ्तार
बहराइच (उप्र), 27 दिसंबर (उप्र) भारत-नेपाल सीमा के पास बहराइच जिले की रुपईडीहा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की साझा टीम ने एक महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 60 लाख रुपये आंकी गयी है।
एसएसबी की 42वीं बटालियन के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर एसएसबी और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार शाम रुपईडीहा स्थित एकीकृत जांच चौकी पर एक नेपाली महिला की तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि महिला के पास से 2 किलो 300 ग्राम चरस बरामद किया गया, जो महिला ने अपनी कमर पर लिपटे तीन छोटे छोटे बैग में छिपा रखा था।
कुमार ने कहा कि महिला ने पूछताछ में बताया कि नेपाल में एक व्यक्ति ने चरस की यह खेप उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल ले जाने के लिए दी थी।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम नयन सिंह ने एक बयान में कहा कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख रुपये आंकी गयी है।
सिंह ने कहा कि नेपाली महिला की पहचान मनमाली घर्ती (52) के रूप में हुई है, जो नेपाल के रोल्पा जिले की निवासी है।
एसपी ने बताया कि नेपाली महिला के खिलाफ स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत रुपईडीहा थाने में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे जेल भेज दिया।
एसएसबी की 42वीं बटालियन के बहराइच के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने बताया कि अवैध आवागमन व बढ़ती तस्करी के मद्देनजर सीमा पर 24 घंटे चौकसी बढ़ाई गई है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



