उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 06:25 PM IST

अमेठी (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के कमरौली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिन्दुरवा मार्ग पर कोयलारा क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार शोएब अहमद को संदेह होने पर रोका। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बतायी जाती है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी एत्माद हुसैन से स्मैक खरीदी थी, जिसे वह बेचने निकला था। कौशिक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

भाषा सं. सलीम आशीष

आशीष