गाजीपुर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सेमराचक फैज गांव के पास घेराबंदी कर संजय कुमार बलवंत, सुरेंद्र कुमार बिंद तथा पन्नालाल बिंद को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि ये तीनों चंदौली जिले से मादक पदार्थ लेकर मऊ जिले जा रहे थे। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश से उन्हें जेल भेजा गया है।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत
1 hour agoएक्सप्रेस वे पर दो बसों के बीच हुई टक्कर :…
2 hours agoफैक्टरी में गैस रिसाव : दम घुटने से दो लोगों…
3 hours ago