हेमा मालिनी ने भारतीय धर्म व संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया : बिरला

हेमा मालिनी ने भारतीय धर्म व संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया : बिरला

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 08:50 PM IST

मथुरा, सात अक्तूबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने एक कलाकार के रूप में भारतीय धर्म एवं संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया है।

बिरला रविवार रात को यहां ‘पांचजन्य प्रेक्षागृह’ में ‘नाट्य विहार कला केंद्र, मुम्बई के कलाकारों द्वारा आयोजित ‘दुर्गा’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के अवसर पर सभागार में उपस्थित दर्शकों को संबोधित कर रहे थे।

बिरला ने मथुरा की सांसद और सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ”संसदीय कार्यकाल में मथुरा की प्रतिनिधि होने के नाते आम आदमी की समस्याओं एवं क्षेत्रीय चुनौतियों को जिस प्रकार न केवल संसद में मुखरता से उठाया है, उसी प्रकार एक कलाकार के रूप में भारतीय धर्म व संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, ऐसे ही प्रयासों से हम आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म एवं धर्म—संस्कृति से परिचित करा सकेंगे, तभी वे इनसे प्रेरणा लेंगे। उनके प्रदर्शन देश में आध्यात्मिक ऊर्जा के बेहतर उदाहरण हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने उनके संबंध में संसद के अनुभव साझा करते हुए कहा, वे ब्रज की छोटी से छोटी समस्या को संसद में उठाने में नहीं हिचकतीं, यहां तक कि एक बार उन्होंने वृन्दावन में पर्यटकों के चश्मे छीन ले जाने वाले बंदरों से भी छुटकारा दिलाने की मांग संसद में रख दी थी।

उन्होंने कहा, मैंने अनुभव किया है कि विदेश में लोग भारतीय फिल्मों को अपनी भाषाओं में डब करके खूब देखते हैं। यहां की कला व संस्कृति को बेहद पसंद करते हैं। यह सब ऐसे ही कलाकारों की वजह से संभव हुआ है।

इस मौके पर हेमामालिनी (76) ने तकरीबन दो दर्जन कलाकारों के सहयोग से ‘दुर्गा’ नृत्य नाटिका की नयनाभिराम प्रस्तुति दी और दर्शको की तालियां बटोरी।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन