टीबी रोगियों की मदद करें, दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल

टीबी रोगियों की मदद करें, दूसरों को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करें : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 10:13 PM IST

लखनऊ, पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षय रोग (टीबी) से मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिये बृहस्पतिवार को लोगों से टीबी रोगियों की मदद करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।

राजभवन से जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश क्षय रोग (टीबी) एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देश में सबसे अधिक ‘निक्षय मित्र’ हैं, जहां 44,504 व्यक्ति टीबी रोगियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राज्यपाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सदस्य अपने उत्तर दायित्वों को समझें तथा प्रतिबद्धता से कार्य करें।

उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से आह्वान किया, “आप लोग भी क्षय रोगियों की मदद करने के लिए आगे आएं। साथ ही समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी क्षय रोगियों की मदद करने के लिये प्रेरित करें ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके और भारत टीबी मुक्त में विश्व का नेतृत्व करे।”

पटेल ने कहा कि राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीबी रोगियों की मदद की है।

राज्यपाल ने निर्देश दिया कि टीबी मरीजों की मदद कर उनके स्वस्थ होने तक पोषण और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के अभियान को गति प्रदान की जाए।

उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि समाज को प्रेरित करें कि क्षय रोगियों के साथ भेदभाव न किया जाए और उनके साथ मित्रवत एवं स्नेहपूर्ण व्यवहार किया जाए। साथ ही टीबी ग्रस्त बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त कराने में हर संभव सहयोग भी प्रदान करें।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र