उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत की कमी आई: राज्य सरकार

उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत की कमी आई: राज्य सरकार

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 11:34 PM IST

लखनऊ, 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पिछले आठ वर्षों के दौरान कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होने का दावा करते हुए रविवार को कहा कि साल 2017 से डकैती, लूट, दंगे, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत तक की कमी आई है।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक प्रदेश सरकार की अपराध के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की वजह से पूरे राज्य में सुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है।

बयान में पुलिस रिकॉर्ड के हवाले से कुछ आंकड़े देते हुए दावा किया गया, ‘‘साल 2016 की तुलना में डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि लूट के मामलों में 77.43 प्रतिशत की गिरावट हुई है। अपहरण, दहेज से संबंधित हत्या और दुष्कर्म जैसे अपराधों में भी इसी तरह की कमी देखी गई है।’’

इसमें कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक निगरानी तंत्र अपराधियों को पकड़ने में सहायक रहा है।

बयान के अनुसार पिछले सात वर्षों के दौरान सरकार ने माफिया, गैंगस्टर और जमीन हड़पने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए हैं, जिसमें 142 अरब रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।

इसमें कहा गया कि इसके अलावा 68 माफिया नेताओं और उनके 1,500 सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, 617 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 752 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

भाषा सलीम खारी

खारी