लखनऊ में कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ में कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 10:43 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 10:43 AM IST

लखनऊ, दो दिसंबर (भाषा) प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के साथ हिंसा प्रभावित संभल जाने वाले कांग्रेसी नेताओं के आवास और लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनात कर अवरोधक लगाए गए हैं।

अजय राय ने सोमवार को पीटीआई को बताया, “हमने दो दिसंबर को संभल जाने का निर्णय किया था। जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक 30 नवंबर तक हटाई जानी थी। अब उन्होंने अचानक यह रोक 10 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है। सरकार स्पष्ट रूप से अपनी खामियां छिपाना चाहती है।”

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में रात बिताने वाले राय ने कहा, “यदि हमें रोका गया तो हम गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हम महात्मा गांधी के अनुयायी हैं।”

अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के हो रहे सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह सर्वेक्षण उस याचिका से जुड़ा है जिसमें दावा किया गया है कि इस मस्जिद के स्थान पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।

भाषा मनीष राजेंद्र मनीषा

मनीषा