Heat Wave Strike: अंतिम चरण के चुनाव से पहले हीट वेव की स्ट्राइक, 2 चुनाव कर्मियों की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती…

2 election workers died due to heat wave: अंतिम चरण के चुनाव से पहले हीट वेव की स्ट्राइक, 2 चुनाव कर्मियों की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 07:43 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 07:46 PM IST

2 election workers died due to heat wave: सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुक्रवार को चुनावकर्मियों के रवाना होते समय 11 चुनावकर्मी बीमार हो गये जिनमें से दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार शेष नौ चुनावकर्मियों का इलाज जारी है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि आगामी एक जून को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए जनपद मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज से चुनावकर्मी रवाना किये जा रहे थे और इसी समय दोपहर में 11 चुनावकर्मी अचानक बीमार हो गये।

Read more: Heat Wave: राजधानी के बाद अब प्रचंड गर्मी से उबल रहा ये शहर, 56 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, मचा हाहाकार… 

2 election workers died due to heat wave: घटना की सूचना मिलते ही सभी बीमार कर्मियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में नित्यानंद पांडेय (50 वर्ष) और एक अन्य अज्ञात कर्मी (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कि नौ गंभीर मरीजों में से दो को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि सात अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। रॉबर्ट्सगंज में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा।

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो