वाराणसी : PM Modi’s Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव से अनुमति लेकर अपना नामांकन करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी पहले दशाश्वमेध घाट पर पहुंचें। यहां उन्होंने गंगा स्नान और पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी एक घंटे तक घाट पर रहे। इसके बाद यहां से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट रवाना हुए। पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे और यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।
PM Modi’s Nomination : पीएम मोदी के नामांकन से पहले पूरी वाराणसी भगवामय हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। दिग्गज नेताओं के साथ पीएम मोदी के कई समर्थक भी वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के बेगुसराय से पीएम मोदी का एक समर्थक वाराणसी पहुंचा है। इस समर्थक ने बेहद आकर्षक वेशभूषा धारण की हुई है। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के समर्थक ने कहा कि, “वह गरीबों के मसीहा हैं। उनके सारे काम गरीबों के लिए हैं। मैं सभी से उन्हें वोट देने की अपील करता हूं।”
#WATCH | Uttar Pradesh | A supporter of PM Modi from Bihar’s Begusarai, in Varanasi. says, “He is the messiah of the poor. All his works have been for the poor. I appeal to all to vote for him.” pic.twitter.com/ymBfp1FLSp
— ANI (@ANI) May 14, 2024