PM Modi’s Nomination : ‘वह गरीबों के मसीहा, सभी उन्हें दे वोट’, पीएम मोदी के समर्थक ने जनता से की अपील

PM Modi's Nomination : पीएम मोदी के समर्थक ने कहा कि, "वह गरीबों के मसीहा हैं। उनके सारे काम गरीबों के लिए हैं।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 11:11 AM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 11:11 AM IST

वाराणसी : PM Modi’s Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव से अनुमति लेकर अपना नामांकन करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में उतरे हैं। पीएम मोदी पहले दशाश्वमेध घाट पर पहुंचें। यहां उन्होंने गंगा स्नान और पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी एक घंटे तक घाट पर रहे। इसके बाद यहां से क्रूज पर सवार होकर नमो घाट रवाना हुए। पीएम मोदी काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे और यहां से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें : 91 Corona Patients Found In Maharashtra : फिर तबाही मचाएगा कोरोना! प्रदेश में एक साथ मिले नए वैरिएंट KP.2 के 91 मरीज 

पीएम मोदी गरीबों के मसीहा

PM Modi’s Nomination : पीएम मोदी के नामांकन से पहले पूरी वाराणसी भगवामय हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। दिग्गज नेताओं के साथ पीएम मोदी के कई समर्थक भी वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के बेगुसराय से पीएम मोदी का एक समर्थक वाराणसी पहुंचा है। इस समर्थक ने बेहद आकर्षक वेशभूषा धारण की हुई है। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के समर्थक ने कहा कि, “वह गरीबों के मसीहा हैं। उनके सारे काम गरीबों के लिए हैं। मैं सभी से उन्हें वोट देने की अपील करता हूं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp