Professor Rajnish Kumar Video Viral with Students: चेंबर में छात्रा के साथ रोमांस करते कॉलेज के प्रोफेसर का वीडियो वायरल / Image Source: Screengrab
हाथरस: Professor Rajnish Kumar Video Viral with Students बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रजनीश के खिलाफ कई छात्राओं ने अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। वहीं, मामले की जांच के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रजनीश कुमार के मोबाइल से पुलिस को 50 से अधिक छात्राओं के वीडियो भी मिले हैं।
Professor Rajnish Kumar Video Viral with Students दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रजनीश कुमार और छात्राओं के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ वीडियो में आरोपी वीडियो कॉल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब 12 फोटो थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर डीन के ऑफिस के हैं।
पुलिस के पास मौजूद एक वीडियों में कालेज की छात्रा से वह छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। वीडियों में छात्रा अपने प्रोफेसर से नौकरी लगवाने की बात कह रही है। प्रोफेसर साफ-साफ बोल रहा है कि चिंता मत कर नौकरी लगवा दी जाएगी। एक बात यह भी जांच में स्पष्ट हुई है तो प्रोफेसर छात्राओं को अच्छे नंबरों से पास कराने का आश्वासन देता था और उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था।
पुलिस की मानें तो वीडियों की जांच पड़ताल के आधार पर यह पता चला है कि प्रोफेसर रजनीश खुद ही अपने मोबाइल फोन से अपने ऑफिस के अंदर वीडियो बनाता था। मोबाइल को उसी हिसाब से रखता था जिससे कि पूरी वीडियो आराम से बन सके और दोनों के चेहरे आ सकें। दिलचस्प बात यह है कि छात्राओं के सामने ही प्रोफेसर वीडियो बनाता था।
प्रोफेसर के मोबाइल फोन से 59 वीडियो वायरल हुई हैं। इससे साफ है कि प्रोफेसर का मोबाइल या तो किसी के हाथ लगा है या फिर वह खराब हुआ तो उसे दुकानदार के पास ठीक कराने के लिए भेजा गया है। वहीं से उन वीडियो को किसी ने कॉपी कर लिया। अब यह वीडियो प्रोफेसर को सलाखों तक पहुंचाएंगी।
Professor Rajnish Kumar from Hathras Seth PG Bagla Degree College.
More than 50 videos and photos of Rajnish are viral in which he is doing obscene acts and having sexual relations with female students.
Police have registered a case after a long silence. pic.twitter.com/Itb1e5WqaU
— هارون خان (@iamharunkhan) March 16, 2025