Hathras Kritarth Murder Case: सुना था “किसी की मौत पर हो जाती है स्कूल की छुट्टी”.. 8वीं के छात्र ने कर दी अपने ही साथी की हत्या, पढ़े सनसनीखेज खुलासा

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी छात्र ने स्वीकार किया कि उसने इसी साल हॉस्टल में दाखिला लिया था। स्कूल में उसका मन नहीं लग रहा था और वह घर जाना चाहता था। 22 सितंबर को उसने पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 11:14 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 11:16 PM IST

Hathras Kritarth Murder Case Solved: हाथरस: तीन महीने पहले डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में मथुरा निवासी एक छात्र को इस वारदात का दोषी ठहराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का स्कूल में मन नहीं लग रहा था और वह घर लौटना चाहता था। उसने एक वीडियो देखा था, जिसमें दिखाया गया था कि किसी छात्र की मौत से स्कूल बंद हो सकता है। इसी विचार के चलते उसने कृतार्थ की गला दबाकर हत्या कर दी।

Read More: Dr.Manmohan Singh Funeral: राजघाट नहीं इस जगह होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

आरोपी छात्र बाल सुधार गृह भेजा गया

पुलिस ने आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह में भेज दिया है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पहले बलि के उद्देश्य से हत्या की जो बात सामने आई थी, वह पूरी तरह से झूठी निकली। इसी बीच, न्यायालय ने स्कूल संचालक और अन्य पांच आरोपियों को जमानत दे दी है।

Hathras Kritarth Murder Case Solved: कृतार्थ, जो नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकृष्ण का नौ वर्षीय बेटा था, डीएल पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहता था। 23 सितंबर की सुबह पांच बजे योग शिक्षक ने बच्चों को दूसरी मंजिल से नीचे योग सत्र के लिए बुलाया, लेकिन कृतार्थ नीचे नहीं आया। जब उसे जगाने के लिए छात्रावास के कमरे में गए, तो वह अचेत अवस्था में मिला। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि उसका गला घोंटा गया था।

प्रारंभिक जांच और आरोप

शुरुआती जांच में पुलिस को शक हुआ कि तांत्रिक जशोदन सिंह ने बलि के उद्देश्य से यह हत्या करवाई। लेकिन साथी छात्रों ने 14 वर्षीय कक्षा आठ के छात्र द्वारा हत्या किए जाने की बात कही।

आरोपी का कबूलनामा

Hathras Kritarth Murder Case Solved: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी छात्र ने स्वीकार किया कि उसने इसी साल हॉस्टल में दाखिला लिया था। स्कूल में उसका मन नहीं लग रहा था और वह घर जाना चाहता था। 22 सितंबर को उसने पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। रात के समय जब सभी सो रहे थे, तो वह कृतार्थ के पास गया और गला दबाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद, वह एक अन्य छात्र के बिस्तर पर जाकर सो गया।

Read Also: Face To Face Madhya Pradesh: धार में जबरिया ‘धर्मांतरण’..अब रण और भीषण! सरकारी तंत्र की नाक के नीचे आखिर कैसे हो रहे धर्मांतरण? 

स्कूल अभी भी बंद

इस घटना के बाद से स्कूल बंद है। मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है, और अब न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp