Hathras Case: हाथरस हादसे में जमीयत उलेमा हिंद ने बढ़ाया मदद का हाथ, मृतकों के परिजनों और घायलों को दी सहायता राशि

Hathras Case: हाथरस हादसे में जमीयत उलेमा हिंद ने बढ़ाया मदद का हाथ, मृतकों के परिजनों और घायलों को दी सहायता राशि

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 02:16 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 02:27 PM IST

Hathras Case: हाथरस। हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत से देशभर में हडकंप मचा हुआ है। एक के बाद एक बाबा को पोल खुल रहे हैं। मामले में गिरफ्तार छह लोगों से इस आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया। और मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर उन्हे सहायता राशि  दी गई।

Read More : Hathras Stampede: सामने आया भोले बाबा का ये सच! हाथरस हादसे के पहले इन लोगों से की थी बात, जानें कौन है वे लोग 

इस मामले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक्स पर पोस्ट किया। एक्स पर उन्होंने लिखा कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया। पीड़ितों से प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात में मृतकों के परिजनों को 10 हजार और घायलों को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साम्प्रदायिक ताकतें दिलों में दूरियां पैदा करती हैं, जमीयत उलमा-ए-हिंद दिलों को जोड़ने का काम करती है।

Read More : OP Choudhary on PM Awas Yojana: पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, वित्त मंत्री ने कलेक्टर और CEO को दिए ये निर्देश 

हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन पर मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर जमीयत उलेमा ए हिंद उत्तराखंड ने गहरा दुख जताया है। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी और प्रदेश महामंत्री मौलाना शराफत कासमी ने कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है। हादसे में 122 लोगों ने जान गंवाई है। जमीयत दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। इस हादसे से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, कार्यक्रमों के दौरान उचित व्यवस्था किये जाने की जरूरत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp