Hathras Big Road Accident Latest Updates: हाथरस। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। यहाँ हर दिन रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है जिसमें आम लोगों को जानमाल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ताजा मामला हाथरस जिले का है। यहाँ एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वही 7 अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग गाड़ियों से अस्पताल रवाना कर दिया है।
ह्रदय विदारक यह पूरी घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के पास हुई है। मंगलवार दोपहर एक कंटेनर ने सवारियों से भरी मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहे है कि सभी एक वाहन में सवार होकर किसी बीमार परिजन को देखें जा रहे थे। इसी दौरान बरेली-मथुरा मार्ग पर दोनों वाहनों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
इस भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जाये। उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया हैं कि रफ़्तार पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने हर सम्भव प्रयास किये जाएँ ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
#NewsFlash | 7 people, including 3 women, 3 men, and a child lost their lives after a pickup collided with a courier container in #UttarPradesh‘s #Hathras.#HathrasAccident pic.twitter.com/pm7zAjB11u
— DD News (@DDNewslive) December 10, 2024
Read Also: Kaushambi Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, मृतकों के घर में छाया मातम
1. हाथरस में बड़ा सड़क हादसा कब और कहां हुआ?
यह हादसा 10 दिसंबर 2024 को बरेली-मथुरा मार्ग पर जैतपुर गांव के पास हुआ।
2. हाथरस में बड़ा सड़क हादसा में कितने लोग हताहत हुए?
हाथरस के इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
3. हाथरस में बड़ा सड़क हादसा का मुख्य कारण क्या था?
हाथरस के इस सड़क हादसे का मुख्य कारण कंटेनर की तेज रफ्तार थी, जिसने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मारी।
4. हाथरस में बड़ा सड़क हादसा पर मुख्यमंत्री ने क्या प्रतिक्रिया दी?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश दिए।
5. हाथरस में बड़ा सड़क हादसा के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए?
प्रशासन ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को बरामद किया। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।