Hathras Satsang Stampede Update: हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक कुल 50 से 60 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। मुख्यमंत्री ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ का सत्संग चल रहा था। जैसे ही सत्संग खत्म हुआ, भीड़ ने बाहर निकलने की जल्दबाजी की। इसी जल्दबाजी में सत्संग में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गए। एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने 23 मौतों की पुष्टि की है।