Hardoi Bus Accident: हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में सवारियों से भरी एक बस मंगलवार की सुबह एक झोपड़ी पर पलट गई, जिससे भीतर बैठे चार लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं छह अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार माधौगंज थाने के शेखवापुर पश्चिमी निवासी रहमत अली के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। मंगलवार की सुबह रहमत अली की बहन नन्हक्की और बेटी आयशा हेवली तथा गांव से आई रिश्तेदार हसाना रजा और सुफियान कुछ और लोगों के साथ झोपड़ी में बैठे हुए थे। उसी बीच सवारियों से भरी बस अचानक झोपड़ी पर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद माधौगंज के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बस को जेसीबी से खींच कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें नन्हक्की, आयशा, हसाना और सुफियान की मौत हो चुकी थी, जबकि जख्मी हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। अधिकारी हादसे की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।