लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक एम पी आर्य को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना दी।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बधाई प्रस्ताव में कहा कि एम पी आर्य नवाबगंज, बरेली जिले से भारतीय जनता पार्टी से पहली बार सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि आर्य का जन्म 16 दिसंबर 1958 को बरेली जिले में हुआ था।
महाना ने अपनी और पूरे सदन की ओर से आर्य को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना दी। सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी।
अध्यक्ष बनने के बाद से महाना ने यह परंपरा शुरू की है कि सत्र के दौरान जिस विधानसभा सदस्य का जन्मदिन होता है, उन्हें सदन की तरफ से बधाई दी जाती है।
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)