उत्तर प्रदेश। प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसी बनर्जी हॉस्टल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विस्फोट की आवाज सुनाई दी। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि विस्फोट की वजह कुछ और नहीं बल्कि छात्र द्वारा बनाया जा रहा बम निकला। जीं हां, पीसी बनर्सी हॉस्टल में एक छात्र बम बना रहा था तभी उसमें विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में छात्र का दाहिना हाथ बुरी तरफ जख्मी हो गया और सीने में भी बम के छर्रे लग गए, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसीबी हॉस्टल के कमरा नंबर 68 में रहता है। वो अपने कमरे में बम बना रहा था तभी उसमें विस्फोट हुआ और छात्र का दाहिना हाथ बुरी तरफ जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करेगी।
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पहले भी इलाहाबाद यूनिर्विसिटी से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कई छात्रों के गुटों पर छात्रावास में अवैध काम करने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में एक बार फिर इस मामले ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम सामने लाया है। अब देखना होगा कि बम बनाने वाले छात्र पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।