चुनाव से पहले अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी सहित 34 अवैध असलहे बरामद

Illegal arms factory busted in hamirpur:

  •  
  • Publish Date - April 5, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - April 5, 2024 / 10:37 PM IST

Illegal arms factory busted in hamirpur: हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें एक अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अवैध असलहा फैक्ट्री से 34 अवैध बने अधबने असलहे व बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम दिया है।

read more:  IBC24 Shakti Samman 2024 : फैशन डिजाइनिंग में रायपुर की सुमनदीप ने हासिल किया नया मुकाम, कई नामी हस्तियों के साथ कर चुकी हैं काम, IBC24 ने दिया शक्ति सम्मान

मामला हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के जंगल का है। जहाँ महोबा के बिलगांव के रहने वाला नंदराम पिछले काफी अर्से से अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहा था और यह असलहे बनाकर जिले के अलावा अन्य जनपदों में तस्करी करता था। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद सिसोलर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने जंगल में छापेमारी की तो उसकी आँखे फटी की फटी रह गयी।

read more:  Deepak Saxena join BJP: कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका! कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल 

यहाँ अवैध असलहा बनाने के उपकरण के साथ 34 अवैध असलहों के साथ पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी नंदराम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने इस अवैध असलहा फैक्ट्री के खुलासे के लिए 5 हजार रुँपये नगद देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट -: रिंकू निषाद, हमीरपुर यूपी