मुजफ्फरनगर : GST Team Attacked In UP : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस इलाके में गुरूवार को एक स्टील फैक्टरी में छापेमारी के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों की कार को तोड़ने और उनके काम में बाधा डालने के आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के साथ-साथ पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
GST Team Attacked In UP :अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, “जीएसटी की टीम राणा स्टील फैक्टरी में छापेमारी करने गयी थी और इसी दौरान भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। भीड़ ने जीएसटी टीम की उपनिदेशक शारिया गुप्ता की कार भी तोड़दी ।” उन्होंने बताया कि इस घटना में 300 लोग शामिल थे और जब जीएसटी टीम उपनिदेशक शारिया गुप्ता के नेतृत्व में फैक्टरी का निरीक्षण करने पहुंची तो स्थिति और बिगड़ गई।
GST Team Attacked In UP : अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने अधिकारियों की कार पर कथित रूप से पथराव किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और जीएसटी टीम के काम में बाधा उत्पन्न हुई। प्रजापति ने बताया कि इस हंगामे के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बहाल की। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटियों सादिया राण और सारिया राण तथा उनके भतीजे सद्दाम राणा को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस बाकी संदिग्धों की तलाश कर रही है। प्रजापति ने बताया कि इस मामले में 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।