GST Team Attacked In UP : छापेमारी करने गई GST की टीम पर किया गया हमला, पूर्व विधायक समेत चार लोग गिरफ्तार

GST Team Attacked In UP : छापेमारी करने गई GST की टीम पर किया गया हमला, पूर्व विधायक समेत चार लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 09:26 PM IST

मुजफ्फरनगर : GST Team Attacked In UP : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस इलाके में गुरूवार को एक स्टील फैक्टरी में छापेमारी के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों की कार को तोड़ने और उनके काम में बाधा डालने के आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के साथ-साथ पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : Dhan Kharidi ke Liye Tokan: किसानों के लिए जरूरी खबर, धान बेचने के लिए अब यहां भी मिलेगा टोकन, साय सरकार ने अन्नदाताओं को दी राहत 

GST Team Attacked In UP :अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, “जीएसटी की टीम राणा स्टील फैक्टरी में छापेमारी करने गयी थी और इसी दौरान भीड़ ने उनपर हमला कर दिया। भीड़ ने जीएसटी टीम की उपनिदेशक शारिया गुप्ता की कार भी तोड़दी ।” उन्होंने बताया कि इस घटना में 300 लोग शामिल थे और जब जीएसटी टीम उपनिदेशक शारिया गुप्ता के नेतृत्व में फैक्टरी का निरीक्षण करने पहुंची तो स्थिति और बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi Update: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को मिली राहत,अब तक किया गया 115 करोड़ का भुगतान 

GST Team Attacked In UP : अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने अधिकारियों की कार पर कथित रूप से पथराव किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और जीएसटी टीम के काम में बाधा उत्पन्न हुई। प्रजापति ने बताया कि इस हंगामे के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बहाल की। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटियों सादिया राण और सारिया राण तथा उनके भतीजे सद्दाम राणा को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस बाकी संदिग्धों की तलाश कर रही है। प्रजापति ने बताया कि इस मामले में 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp