Groom Showed The Bride a Romantic Photo with other girl

सुहागरात पर कमरे से चीखते हुए बाहर निकली दुल्हन, दूल्हे ने दिखा दी थी ये चीज, मायके लौटते ही बोली- इसके साथ जिंदगी निभा पाना मेरे बस की बात नहीं

सुहागरात पर कमरे से चीखते हुए बाहर निकली दुल्हन, दूल्हे ने दिखा दी थी ये चीज, मायके लौटते ही बोली- इसके साथ जिंदगी निभा पाना मेरे बस की बात नहीं

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 02:13 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 1:11 pm IST

नई दिल्ली: Groom Showed The Bride a Romantic Photo with other girl शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को सुहागरात का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके लिए कई तरह की तैयारियां की जाती है। लेकिन क्या हो जब आपके पार्टनर इस चीज से इनकार कर दे। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, यहां एक दुल्हन के सपने पर उस वक्त पानी फिर गया जब दूल्हे सुहागरात पर ऐसी बात कह दी। जिसके बाद दोनों की तलाक की नौबत आ गई।

Read More: School Close Again: आसमानी आफत को लेकर फिर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, खुले रखने वाले निजी संस्थानों में होगी कार्रवाई

Groom Showed The Bride a Romantic Photo with other girl मिली जानकारी के अनुसार, घटना जसराना के मदनपुर गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती की शादी आगरा के बरौली गांव के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि घर वालों की सहमति से दोनों ने सात फेरे लिए थे। युवती के पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपए खर्च किए ​थे। जिसके बाद दुल्हन ससुराल पहुंची। तब सुहागरात पर दूल्हा ने दुल्हन के करीब आने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं सुहागरात पर उसके पति ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर युवती को दिखाते हुए कहा कि वो उससे प्यार करता है। जिसके बाद दुल्हन के होश उड़ गए।

Read More: Ambikapur Crime: प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल 

पहली ही रात में टूटी शादी

युवती के मुताबिक़, उसके पति ने सुहागरात पर ही अपनी प्रेमिका के साथ तस्वीर दिखाई थी। पति ने कहा कि ये शादी उसके खिलाफ करवाई गई हैं। ये सुनकर युवती का दिल टूट गया। युवती का कहना है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तब पति ने उसे मारा भी। इसके बाद वो रोते हुए कमरे से बाहर आ गई। युवती का आरोप है कि इस घटना पर ससुराल वालों ने चुप्पी साध ली थी। इसके बाद युवती ने अपने मायके में कॉल कर परिजनों को सारी बात बताई।

Read More: Bihar IAS Transfer : एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई संभागों के आयुक्त बदले, इन IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

मायके लौटी युवती

युवती के परिजन जब बेटी के ससुराल आए तब घरवालों ने मामला शांत करवाया। लड़के वालों ने विश्वास दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पति का व्यवहार वैसा ही रहा। इस कारण युवती वापस मायके आ गई। अब युवती ने एसएसपी से शिकायत की है। युवती ने अपने लिए इन्साफ की मांग की है। साथ ही शादी में हुए खर्च को लौटाने की मांग की है। युवती का कहना है कि उसकी जिंदगी तो खराब हो ही गई है। कम से कम उसके पिता की मेहनत की कमाई वापस मिलनी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers