Suhagrat Ki Kahani: ‘शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी हूं साहब…सुहागरात तो दूर किस Kiss भी नहीं किया’ पति ने नहीं बनाया संबंध तो थाने पहुंची पत्नी

'शादी के 9 महीने बाद भी कुंवारी हूं साहब...सुहागरात तो दूर किस Kiss भी नहीं किया' नहीं बनाया संबंध तो थाने पहुंची पत्नी! Suhagrat Ki Kahani 

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 02:29 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 02:29 PM IST

मेरठ: Suhagrat Ki Kahani शादी तय होने के बाद से लड़का-लड़की दोनों के मन में कई तरह के अरमान बनने लगते हैं। दोनों हल्दी से लेकर सुहारात तक के पल को यादगार बनाने के लिए तैयारियां करते हैं। वैसे आज कल तो सगाई से पहले फोन पर बात होने लगती है तो सभी चीजें पहले ही दोनों मिलकर तय करते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिसवालों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। तो च​लिए जानते हैं कि शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि पति के खिलाफ ही शिकायत लेकर थाने पहुंच गई पत्नी।

Read More: Amit Shah & JP Nadda Visit in CG Live Update: गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए हुए रवाना

Suhagrat Ki Kahani  मिली जानकारी के अनुसार परतापुर की रहने वाली महिला की शादी मवाना के एक मोहल्ला में दिसंबर 2022 में हुई थी। महिला ने बताया कि 26 लाख रुपए में होटल मुकुट महल में उसकी शादी की गई थी। पति एक आइटी कंपनी में एचआर पद पर है। शादी के बाद से पति ने पत्नी को छुआ तक नहीं है।

Read More: Ujjain Rape News: बच्ची का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, ऐसे दरिंदो के चंगुल में फंसी मासूम 

वैवाहिक संबंध बनाने तक की कोई कौशिश नहीं की है। इतना ही नहीं मवाना से उसे अपने साथ दिल्ली भी ले गया। उसके बाद भी दोनों में पति और पत्नी वाला रिश्ता नहीं बन पाया। उल्टे पति लगातार दिल्ली में एक फ्लैट दिलाने की मांग करता रहा। महिला के परिवार ने युवक के बारे में पूछा, तब बताया कि उसका उपचार चल रहा है। वह अभी वैवाहिक संबंध बनाने को तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर दंपती में कहासुनी होने लगी। मामला यहां तक पहुंचा कि आरोपी पति ने रेलिंग में सिर मारकर पत्नी की जान लेने तक का प्रयास किया है।

Read More: Amit shah-JP Nadda Visit Raipur: राजधानी रायपुर पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया स्वागत

मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति विशाल तेवतिया, उसके पिता सुधीर तेवतिया और मां ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक वैवाहिक रिश्ते लायक नहीं है, उसके बाद भी धोखे में रखकर उसकी शादी कर दी गई है। अब परिवार के लोग उपचार चलने की बात कह रहे है।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp