सरकार पूरे समाज को ‘बांटना’ चाहती है: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी

सरकार पूरे समाज को ‘बांटना’ चाहती है: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 10:16 PM IST

लखनऊ, 22 मार्च (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने शनिवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पूरे समाज को ‘बांटना’ चाहती है और कहा कि ‘‘हमें एकजुट होकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है’’।

पांडेय यहां पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पांडेय ने कहा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं और हम सब उनके प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘आज के इस दौर में जब मौजूदा सरकार पूरे समाज को बांट देना चाहती है, तब हमें एकजुट होकर एक दूसरे के साथ मिलकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।’’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा, ‘‘यह वक्त है कि हम होली के भाईचारे और एकजुटता के मंत्र को आत्मसात कर लें और पूरे समर्पण के साथ 2027 की तैयारी जुट जाएं।’’

राय ने कहा, ‘‘हम भाजपा की नफरत की सियासत का जवाब भारत के अमन चैन और सद्भाव की भावना से देंगे। हम पूरे प्रदेश को प्रेम के एक सूत्र में बांधकर इनके समाज को बांटने के कुत्सित प्रयासों से लडेंगे।’’

राय ने सभी नवनियुक्त जिला/शहर अध्यक्षों को बधाई दी और कहा कि पार्टी को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

इस अवसर पर पीएल पूनिया, धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी और प्रदीप नरवाल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

भाषा आनन्‍द खारी

खारी