कानपुर: Alcohol Addiction शराब की लत अच्छे-अच्छों का परिवार तबाह कर देता है। कई परिवारों को शराब के कारण ही तबाह होते देखा गया है। एक बार इसकी लत लग गई तो फिर छोड़ना मुश्किल हो जाता है। हालत ऐसी हो जाती है कि घर-बार सब बिक जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां सरकारी कर्मचारी ने शराब पीने के लिए पेंशनर्स की फाइल ही कबड़ में बेच दी।
Alcohol Addiction मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के विकास भवन में 45 साल के संविदाकर्मी मोहन को शराब पीने की ऐसी लत लगी कि जेब में पैसे खत्म होने लगे। फिर उसने सरकारी दफ्तर से फाइल्स का सहारा लिया। जिन फाइलों को आगे बढ़ाने या हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है, उन्हें मोहन ने कबाड़ में बेचना चालू कर दिया। बदले में वह केवल 60 रुपये ही लेता।
मोहन ने शराब की लत के चलते पिछले 5 साल के पेंशन रिकॉर्ड्स को ही गायब कर दिया। पिछले 3 महीने से वह हर रोज पेंशन फाइल्स का गट्ठर उठाता और उन्हें अपने पड़ोस में कबाड़ी की दुकान पर बेच देता। 60 रुपये में वह देसी शराब का क्वार्टर लेता और पीकर रात में चैन की नींद सो जाता। मामले का खुलासा होने पर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने सख्त ऐक्शन लेते हुए आरोपी को बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है।
कबाड़ कारोबारी दीपक ने जांचकर्ताओं को बताया कि मोहन हर रोज शाम को डॉक्युमेंट्स का गट्ठर लेकर आया करता था। ऐसा वह पिछले 3 महीने से कर रहा था। पूछने पर उसने कभी बताया नहीं कि कहां से ये फाइल ला रहा है। दीपक के अनुसार वह कबाड़ को बेकनगंज में एक थोक विक्रेता के पास बेच देता है। सारी फाइल्स के साथ भी यही किया। अधिकारी अब बचे हुए फाइल्स को हासिल करने की कोशिश में लगे हैं।
BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे…
41 mins agoबलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो…
3 hours ago