लखनऊ, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किए जा रहे हैं।
पढ़ें- इस तारीख से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, धन लाभ के साथ सरकारी नौकरी का योग.. देखिए
प्रियंका ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?’
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं।
प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन पर भी तंज किया।
पढ़ें- टिकरापारा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगाई गई चाकू.. 72 अवैध चाकू जब्त.. अब हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’’ की वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शक्ति के आगे प्रधानमंत्री झुक गए हैं और यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है।