अगले 20 वर्षों में 150 से 200 तक नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री नायडू

अगले 20 वर्षों में 150 से 200 तक नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री नायडू

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 09:05 PM IST

अमेठी (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2014 में देश में 74 हवाई अड्डे थे जो पिछले 10 वर्षों में बढ़कर 157 पहुंच गए हैं और अगले 20 वर्षों में सरकार ने 150 से 200 तक नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य रखा है।

नायडू ने यहां के फुर्सतगंज स्थित राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर हम सब चल रहे हैं जिसमें नागर विमानन मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी।”

नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि अगले 20 वर्षों में 150 से 200 तक नए हवाई अड्डे बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और उस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

उन्होंने कहा कि देश में प्रशिक्षण के लिए 800 विमान मौजूद हैं और 1500 विमानों के आर्डर दिए गए हैं। इनके आने से बड़ा फायदा होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और उनके नेतृत्व में इस विश्वविद्यालय का तेजी से विकास हुआ है और उनका प्रयास है कि यहां पर देश ही नहीं विदेशों से भी बच्चे पढ़ाई के लिए आएं।

दीक्षांत समारोह में नायडू ने 137 छात्र-छात्राओं को डिग्री, डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किए और 14 छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अमेठी से सांसद किशोरी लाल शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन ये नेता कार्यक्रम में नहीं आये।

कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा को आमंत्रित करने में प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा गया और मंच पर दोनों नेताओं का नाम नहीं था।

राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय का शिलान्यास 2013 में राहुल गांधी के प्रयासों से हुआ था और वर्ष 2018 में यह बनकर तैयार हुआ।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत