लखनऊ : Rojgar Mission In UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन करेगी। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की तरफ से इसके लिए जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजने की भी तैयारी की जा रही है। रोजगार मिशन को लेकर विभिन्न विभागों से एक-एक नामित अधिकारियों के अलावा प्रमुख सचिव व जिलाधिकारियों को समिति में शामिल किया जाएगा। सेवायोजन विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
पिछले वर्ष इजराय व हमास के बीच युद्ध के कारण क्षतिग्रस्त हुई इजरायल की इमारतों के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश से 5,600 युवाओं को इजरायल भेजने के बाद श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने अन्य देशों में भी रोजगार की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है। इसे लेकर जर्मनी, जापान, क्रोएशिया, यूएई सहित अन्य देशों में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : viral video: मंडप में प्रेमिका ने पकड़ा प्रेमी का धोखा, फेरे के बीच में कर दी पिटाई
Rojgar Mission In UP : विभाग ने इसे लेकर टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के साथ भी करार किया है। टीसीएस की तरफ से रोजगार के लिए पंजीकरण कराने वाले युवाओं को तीन हजार से ज्यादा कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही युवाओं को ऑनलाइन अंग्रेजी सहित जिस देश में रोजगार के लिए जाना है वहां की भाषा की भी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने शासन को रोजगार मिशन के गठन की प्रासंगिकता के बारे में भी अवगत कराया है। विभाग ने शासन से इस बाबत सहमति ले ली है कि बदलते परिवेश में जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं उनकी जानकारी एकत्र करने के लिए जरूरी है कि सभी विभाग सामूहिक तौर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करें।
Rojgar Mission In UP : उत्तर प्रदेश सहित, अन्य प्रदेशों व जिन देशों में नर्सों की जरूरत है, वहां नर्सों के लिए रोजगार के अवसर ढूंढने के साथ-साथ सुरक्षा, तकनीकी, निर्माण, आइटी सहित अन्य क्षेत्रों के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। वर्तमान में 36 लाख युवा रोजगार के लिए पंजीकृत हैं। इस बारे में श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि फिलहाल प्रस्ताव तैयार है। कोशिश है कि विभिन्न देशों में भेजे जाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से हरसंभव मदद दी जाए।