DSP Demotion News: डीएसपी फिर बना कॉन्स्टेबल.. महिला के साथ होटल में रंगरलिया मनाते SP ने पकड़ा.. विभाग ने छीन लिया प्रमोशन

इस पूरे मामले में शासन ने समीक्षा करने के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुती की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 10:12 AM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 10:12 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें डिप्टी एसपी को दोबारा सिपाही बना दिया गया है। डिप्टी एसपी को उसकी नियुक्ति के मूल पद सिपाही पर रिवर्ट कर दिया गया। (Deputy SP demoted to constable post) उन्नाव में सीओ बीघापुर रहे कृपाशंकर कनौजिया को सिपाही नियुक्त किया गया है। कृपा शंकर कनौजिया को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में F दल में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है।

 

Shyama Prasad Mukherjee Punyatithi: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज, BJP नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

UP Pilice Latest News in Hindi

सीओ कृपा शंकर एक होटल में महिला सिपाही के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे। जिसके बाद से उनको सजा के तौर पर डिप्टी SP से सिपाही बना दिया गया था। फिलहाल, गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी में तैनात कृपा शंकर को सिपाही बनाए जाने की पुष्टि कमांडेंट ने की है।

जानकारी के मुताबिक उन्हे कानपुर के एक होटल में चेक इन किया था। जिसके बाद एक महिला सिपाही भी उनके साथ मौजूद थी। इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी मोबाइल दोनों नंबर बंद कर लिए थे। सीओ का मोबाइल बंद होने पर पत्नी परेशान हो गई। लेकिन जब पूछताछ की तो पता चला कि वो छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे। इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी थी।

पूरे देश में कम हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ! मोदी सरकार को बस इस बात का इंतजार

पत्नी के शिकायत करने पर अनहोनी की आशंका में एसपाी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया तो पता चला कि सीओ कृपाशंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में आकर बंद हो गया था। उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता लगाई थी। (Deputy SP demoted to constable post) पुलिसकर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले आई थी। होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

होटल में मिलने वाले कांड के साथ विभाग की छवि खराब करने के चलते रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इस पूरे मामले में शासन ने समीक्षा करने के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुती की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp