Rudrabhishek in Gorakhnath temple: गोरखपुर। सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा को बहुत ही शुभ और खास माना जाता है। गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी आज रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
बता दें कि इस पर्व पर शिव अवतार गुरु गोरक्षनाथ को रोटी का भोग लगाने की भी परंपरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा का समापन भी होगा।
Rudrabhishek in Gorakhnath temple: गुरु पूर्णिमा के मौके पर जहां मठ और मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग अपने अपने गुरुओं के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहें हैं तो वहीं प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर भी आस्था का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रयागराज ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र त्रिवेणी की पावन धारा में आस्था की पुण्य डुबकी लगा रहें हैं।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath Temple, on the occasion of #GuruPurnima2024 pic.twitter.com/goky8Ro8eK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2024