गोरखपुर में शराबी पतियों को छोड़ दो महिलाओं ने एक दूसरे से की शादी

गोरखपुर में शराबी पतियों को छोड़ दो महिलाओं ने एक दूसरे से की शादी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 01:22 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 01:22 AM IST

गोरखपुर (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) गोरखपुर में अपने शराब के आदी पतियों से तंग आकर यहां दो महिलाओं ने अपना घर छोड़ दिया और एक-दूसरे से शादी कर ली।

कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने बृहस्पतिवार शाम देवरिया के छोटी काशी कहे जाने वाले शिव मंदिर में विवाह किया।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वे पहली बार इंस्टाग्राम पर मिली थी और समान परिस्थितियों के कारण वे एक-दूसरे के करीब आ गईं।

दोनों को अपने शराबी जीवनसाथियों के हाथों घरेलू हिंसा सहनी पड़ी।

मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई, कविता को सिंदूर लगाया और उन्होंने सात फेरे पूरे किए।

महिलाओं ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई।

गुंजा ने कहा, ‘हम अपने पतियों के शराब पीने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक जोड़े के रूप में रहने और जीवनयापन के लिए काम करने का फैसला किया है।”

मंदिर के पुजारी उमा शंकर पांडे ने कहा कि महिलाओं ने माला और सिंदूर खरीदा, अनुष्ठान किया।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान