गोरखपुर : घर में रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके बेटे का शव मिला

गोरखपुर : घर में रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके बेटे का शव मिला

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 10:25 PM IST

गोरखपुर, 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला मुख्यालय के शाहपुर थाना इलाके की बैंक कॉलोनी में रविवार सुबह रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनके बेटे का शव आवास के अंदर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पिता अवधेश शर्मा (85) का शव सोफे पर पड़ा मिला, जबकि बेटे अश्विनी शर्मा (45) का शव बिस्तर पर पड़ा था।

पुलिस ने बताया कि यह भयावह घटना घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका ने देखी, जो अपने नियमित कामों के लिए आई थी और उसने तुरंत मृतक के बड़े बेटे अरविंद शर्मा को इसकी सूचना दी, जिसके बाद शाहपुर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

प्रारंभिक जांच के बाद अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए बड़े बेटे से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे पार्सल अधीक्षक रहे अवधेश शर्मा पिछले 17 वर्षों से बैंक कॉलोनी में रह रहे थे। उनकी पत्नी का तीन साल पहले निधन हो गया था। उनके बड़े बेटे अरविंद अपने परिवार के साथ घर की पहली मंजिल पर रहते थे, जबकि अवधेश भूतल के कमरे में रहते थे। उनके छोटे बेटे अश्विनी शर्मा सूरत में काम करते थे, लेकिन अपनी मां के निधन के बाद वे अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए गोरखपुर वापस चले आए।

पिता और बेटे के लिए खाना बनाने वाली घरेलू सहायिका ने बताया कि जब वह रविवार को सुबह आठ बजे पहुंची, तो उसने दोनों को अपने कमरे में मृत पाया।

शाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत