Gonda Train Accident Update: गोंडा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को दी जाएगी इतनी राशि

Gonda Train Accident Update: गोंडा ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को दी जाएगी इतनी राशि

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 07:21 PM IST

Gonda Train Accident Update: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लगभग 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो लोगों की मैत भी हुई है। वहीं, 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, अब रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों और घायल को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Read more: Ticket Refund Fraud Alert: रेल यात्री सावधान! टिकट रिफंड के नाम पर खाली हो सकता है आपका अकाउंट, भूलकर भी न करें ये गलती 

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। साथ ही CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

Read more: SECR Latest News: समीर कान्त माथुर ने संभाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के PRO का पदभार.. विकास कुमार भेजे गये परिचालन विभाग में

बता दें कि ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी तभी ये हादसा हुआ। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।