Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक इतने लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक इतने लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 03:34 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 03:36 PM IST

Gonda Train Accident: गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि 31 लोग घायल हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गुरुवार दोपहर, पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, कि ‘‘अब तक चार यात्रियों की मौत हो चुकी है और 32 घायल हैं। घायलों में से करीब छह की हालत गंभीर है।’’

Read more: Tisha Kumar Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़, 21 साल की बेटी का निधन, सामने आई ये वजह 

जिलाधिकारी ने कहा, कि ‘‘मृतकों में राहुल (38), सरोज कुमार सिंह (31) तथा दो अज्ञात शामिल हैं। अज्ञात में से एक का शव आज सुबह बरामद किया गया।’’ उन्होंने बताया कि गंभीर रूप घायल दो यात्रियों का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। आधिकारिक बयान में शर्मा ने कहा कि दुर्घटना के कुछ घंटों बाद गुरुवार रात जब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से असम के लिए रवाना किया गया वह उस समय मनकापुर जंक्शन पर मौजूद थीं।

Read more: Ration Card E-KYC Update: क्या आपने अभी तक नहीं कराया है ई-केवाईसी? जानें पूरी प्रक्रिया और लास्ट डेट… 

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कई यात्रियों से बातचीत की और उनमें से किसी ने भी अपने सहयोगी के लापता होने की शिकायत नहीं की। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टीम ने मौके से रेल की पटरी में प्रयुक्त लोहे और आसपास की मिट्टी के नमूने एकत्र किए हैं। इस बीच, पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर की मौजूदगी में रेल यातायात बहाल करने के लिए मरम्मत और क्षतिग्रस्त कोचों को घटनास्थल से हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Read more: Microsoft Global Outage: TCS से लेकर HCL तक मची खलबली, माइक्रोसॉफ्ट में वैश्विक आउटेज से कई बड़ी टेक कंपनियों में बंद हुआ कामकाज 

एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से ही लगभग 800 कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं और उम्मीद जताई कि आज देर शाम तक रेल सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि गैस कटर के माध्यम से डिब्बों को काटकर अलग कर दिया गया है जबकि पलटे हुए डिब्बों को जेसीबी और क्रेन के माध्यम से हटाने का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पूरी तरह उखड़ चुकी रेल की पटरियों को नए सिरे से बिछाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पूरी तरह विद्युतीकृत है और हादसे में बिजली के खंभे तथा तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिन्हें नए सिरे से स्थापित किए जाने का कार्य जारी है।

Read more: Airtel Cheapest Recharge Plan: एयरटेल यूजर की मौज.. इस प्लान में 3 महीने तक मात्र इतने रूपए में हर दिन 1.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ 

पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि डाउन लाइन को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। डीजल (लोकोमोटिव) के लिए अप लाइन को कल रात ही बहाल कर दिया गया था।’’ रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के अलावा एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp